ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

Harda: पंडित श्री विद्याधर उपाध्याय ने भागवत कथा में भक्त ध्रुव और प्रहलाद की कथा सुनाई ।

हरदा। खेड़ीपुरा में भगवा चौक में पितृ पक्ष के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे दिन की कथा का वाचन पंडित श्री विद्याधर उपाध्याय, द्वारा शुरू किया गया। श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि सुखदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को उनकी मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए कथा का श्रवण करवाई गई थी। जिसे सुनने के बाद राजा परीक्षित मोक्ष को प्राप्त हुआ। श्राद्ध पक्ष में ही श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया जाता है जिसके बाद उनके पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। सती चरित्र को समझाते हुए कहा कि अपनों से बड़ों की बात मानो सुनो ज्यादा बोलो कम, सत्संग करो, कथा सुनो,नाम जाप ज्यादा करो, गुरु का सम्मान करो, घर में पवित्रता रखो, ध्रुव ने बचपन में ही भगवान के दर्शन कर लिए लोग पचपन के हो गए अभी भी ध्यान नहीं है। भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए कहा कि सत्य को मत छोड़ो सत्य का साथ दो भगवान आपका साथ देंगे। जिसका साथ भगवान देते हैं उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, शनिवार की कथा में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा।