ब्रेकिंग
ओवल टेस्ट : भारत के पलटवार से इंग्लैंड हैरान, 52 रन की लीड Aaj ka rashifal: आज दिनांक 02 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हिन्दू राष्ट्र हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है - स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज, महाराष्ट्र के प... मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच कानपुर के पास पटरी से उतरे सडक़ हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत दहेज प्रताड़ना से तंग आकर बहु ने की थी आत्महत्या, इंदौर पुलिस उपायुक्त ने फरार पति सहित सास ससुर तीन... रहटगांव। नवागत थाना प्रभारी मनोज दुबे को मिली बड़ी सफलता , 11 साल से फरार चले रहे वारंटियो को भी धर ... यूनियन कार्बाइड के कचरे की राख भी सिरदर्द, विनिष्टिकरण प्रक्रिया से हाई कोर्ट असंतुष्ट पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी मध्य प्रदेश के बस स्टॉप हो रहे स्मार्ट

Harda: स्वसहायता समूह से जुड़कर आशा की आय बढ़ी और सम्मान भी मिला  |

हरदा : ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर हरदा जिले की महिलाएं आत्म निर्भर हो रहीं है, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति तो सुधर ही रही है। साथ ही समाज में उनका सम्मान भी बढ़ा है। इन्हीं में से एक है, हंडिया निवासी श्रीमती आशा केवट। पहले इनके परिवार का पालन पोषण  नर्मदा नदी में से मछली पकड़कर उन्हें बेचने से प्राप्त आय से चलता था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। गांव में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह गठन का कार्य लगभग 5 वर्ष पूर्व शुरू हुआ तो आशा ने भी समूह से जुड़कर आत्म निर्भर होने की ठान ली। कुछ ही दिन में रेवा आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं ने आशा को अध्यक्ष के रूप में चुन लिया। आशा ने पहले सिलाई का कार्य शुरू किया फिर कुछ दिन बाद घर में ही अगरबत्ती निर्माण का व्यवसाय शुरू किया। आशा अपनी सास के साथ घर में ही अगरबत्ती बनाकर नर्मदा तट पर छोटी से दुकान लगाकर बेचने लगी। धीरे-धीरे आय बढ़ती गई अब आशा केवट हर महिने 10 हजार रूपये से अधिक कमाने लगी है। उसके समूह को गेहूँ और मूंग उपार्जन का कार्य भी मिल गया, जिससे समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आय होने लगी। पिछले वर्ष आशा ने अपनी बढ़ी हुई आय से हंडिया गांव में ही साड़ी सेंटर और बच्चों के कपड़ों की दुकान भी खोल ली। अब आशा अपने परिवार का बहुत अच्छी तरह पालन पोषण कर रही है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना चाहती है।