Harda: आयुष्मान भवः अभियान 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे, स्वास्थ मेले व रक्त दान शिविर आयोजित होंगे |
हरदा : प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान 17 सितम्बर से प्रारम्भ होगा। यह अभियान आगामी 31 दिसम्बर तक आयोजित होगा। इन 4 माहों में जिले में इस अभियान के तहत रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की गतिविधियां भी अभियान के दौरान सम्पन्न होगी। इसके तहत 11 सितम्बर को खिरकिया, 16 सितम्बर को हंडिया, तथा 23 सितम्बर को टिमरनी में आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि जिले में लगभग 83 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया तथा अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। श्री सिसोनिया ने निर्देश दिये कि जो 17 प्रतिशत हितग्राही छूट गये हैं, उनके कार्ड इस अभियान के दौरान शीघ्रता से बनाये जायें।
जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने इस दौरान आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 13 सितम्बर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में देखने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि 13 सितम्बर को जिला अस्पताल तथा विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों में आयुष्मान भवः अभियान से संबंधित कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर भी आयोजित किये जायें। उन्होने आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली आयुष्मान ग्राम सभा में आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राहियों के नाम पढ़कर सुनाने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।