हरदा । , आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हरदा के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा प्रकाशित कराई जाने वाली सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम तथा मुद्रित की जाने वाली प्रतियों की संख्या भी मुद्रित करें। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को दिए।
ब्रेकिंग