हरदा : जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा जाएगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने संकल्प यात्रा के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री सिसोनिया को यात्रा के लिये आये प्रचार वाहन के रूट चार्ट निर्धारण तथा अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का दायित्व भी सौंपा गया है। इसके अलावा जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को यात्रा के आगमन से पूर्व ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में यात्रा के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों को संकलित कर उन पर आवश्यक कार्यवाही का दायित्व सौंपा गया है।
ब्रेकिंग