ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनालाईजर से किया शराब परिक्षण, 

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात जागरूकता हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इस तारत्मय में यातायात पुलिस द्वारा मंगलबार की रात्री के समय शहर के राठी पैट्रोल पंप तिराहे पर वाहन चेकिंग की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाईजर मशीन का उपयोग कर शराब का परिक्षण किया गया ।

- Install Android App -

थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की शराब के नशे में होने पर व्यक्ति द्वारा स्वयं एवं वाहन पर नियंत्रण नही रख सकता है जिससे सड़क दुर्घटनाये होती है । मशीन द्वारा 20 वाहन चालक को रोक कर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चैक करने पर शराब के नशे में होने की पुष्टि नही होने पर वाहन चालकों समझाईस देकर रवाना किया गया । संपुर्ण कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी संदीप सुनेश हमराह प्रआर0 महेश शर्मा,आर0 279 नीरज तिवारी, आर0 350 अकंज धोटे व्दारा कार्यवाही की गई । वही अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 चालकों पर चालान कर 8000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया ।