ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन केन्द्र और मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को जिले के खिरकिया व सिराली तहसील के क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्रों व उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने सुल्तानपुर, सिराली, दीपगांव कला, खुदिया, जूनापानी, चिकलपाट, मोरगढ़ी, भंवरदी गांवों का दौरा किया। सुल्तानपुर वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान उन्होने फसल बेचने आये गहाल के किसानों से चर्चा कर उपार्जन व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मोरगढ़ी में स्थैतिक निगरानी दल के लिये बनाये गये चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और ग्राम पड़वा के उपार्जन केन्द्र व खिरकिया मण्डी की व्यवस्थाएं भी देखी।
उपार्जन केन्द्रों पर मजदूरों की संख्या बढ़ाएं –
निरीक्षण के दौरान ग्राम दीपगांव के उपार्जन केन्द्र में कलेक्टर श्री सिंह ने मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम खुदिया में उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सर्वेयर उपस्थित नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। ग्राम खुदिया के स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित शिक्षकों से स्कूल में बच्चों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली और पंचायत सचिव व जीआरएस को स्कूल परिसर में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।
उपार्जन केन्द्रों में निर्धारित समय पर खरीदी शुरू करें –
दीपगांवकला के स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्र को भी कलेक्टर श्री सिंह ने देखा तथा उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्र में पांच वर्ष से अधिक आयु के दर्ज बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने की व्यवस्था करें। दीपगांवकला के उपार्जन केन्द्र में उन्होने खरीदे गये गेहूँ की बोरियों की सिलाई का कार्य और बोरियों को शिफ्ट करने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को सभी उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी का कार्य निर्धारित समय पर शुरू करने के लिये कहा ताकि किसानों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर छाँव और पेयजल की व्यवस्था के लिये भी कहा।
सिराली मण्डी में किसानों के लिये अतिरिक्त शौचालय बनायें, उचित मूल्य पर भोजन की व्यवस्था भी करें –
कलेक्टर श्री सिंह ने बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली के मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होने सिराली कृषि उपज मण्डी की व्यवस्थाएं भी देखीं और किसानों के लिये अतिरिक्त शौचालय भवन निर्मित कराने तथा रियायती दर पर किसानों के लिये स्वसहायता समूहों के माध्यम से भोजन व्यवस्था कराने के निर्देश मण्डी सचिव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली को दिये। ग्राम पंचायत जूनापानी और चिकलपाट के मतदान केन्द्र का भी कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्र के बाहर मतदान के दिन शेड लगवाने तथा बेहतर पेयजल व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये।

- Install Android App -

Don`t copy text!