हरदा : शनिवार को जिले में दो घटनाए हुई और दोनो हादसे सड़क पर हुए। पहला मामला शनिवार को हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कायागांव में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की शनिवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। रविवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बताया जाता है की रोहित शनिवार दोपहर अपने दोस्त जो हम्माली का काम करता है ।
उसे छोड़ने बाइक से हरदा आया था। जहां से वापस लौटने के दौरान बीच रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए शनिवार शाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर अचानक हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
केस नंबर 2 –
अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खातेगांव तहसील के नेमावर में रहने वाला सुनील (30) साल जो कि जेसीबी आपरेटर था।शनिवार शाम को वो अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान ट्रक चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायल अवस्था में युवक को तत्काल खातेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए रात को हरदा जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। रविवार को शव का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौप दिया ।