ब्रेकिंग
Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका... खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? - शिवसेना खंडवा: सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से समाजजन रखेंगे 40 दिन कठिन उपवास। इंदौर आईजी ने लिया एक्शन: पुलिस पुल पर कर रही अवैध वसूली, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित ,मोरटक्का प...

हरदा : ‘हीरालाल पटेल के घर 50 लाख की डकैती मामला’ पुलिस ने जिसे बनाया मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, SP को लिखित शिकायत की! जाने क्या है शिकायत

छीपाबड़ पुलिस एवं हीरालाल विश्नोई (खमलाय) द्वारा डकैती का झूठा प्रकरण बनाकर पति को झूठा फसाने की सत्यता की जाँच की मांग की- 

हरदा : हरदा जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खमलाय में पूर्व सरपंच और भाजपा नेता हीरालाल पटेल के घर चार पांच हथियारों से लेंस अज्ञात बदमाशो ने बेटे और बहू को बंधक बनाकर लगभग 50 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के इस सामान में सोने चांदी के आभूषण और नगदी रूपया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नर्मदा पुरम संभाग आईजी ने तीस हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस डकैती में पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबूलाल राखुंडे निवासी भुसावल महाराष्ट्र को बनाया है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया। मुख्य आरोपी बाबूलाल राखुंडे की पत्नी ने हरदा एसपी को लिखित शिकायत मोबाइल कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी विडियो फुटेज सहित सौंपी है। जिसमे उसने छिपाबड़ पुलिस के कुछ अधिकारियों और हीरालाल पटेल के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।

हरदा एसपी को लिखित शिकायत में क्या लिखा है।

इस डकैती में छिपाबड़ पुलिस की कार्यवाही को लेकर कमलाबाई पति बाबूलाल राखुंडे, उम्र 50 वर्ष, निवासी कबाड़िया नगर, भुसावल, जिला जलगांव महाराष्ट्र की रहने वाली है, जिनका कहना है कि विगत् दिनांक 06/06/2023 को हीरालाल पिता श्रीराम विश्नोई, निवासी ग्राम खमलाय, तह. खिरकिया, जिला हरदा द्वारा पुलिस अधिकारी श्री संतोष श्रीवास्तव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से सांठ-गांठ कर एक डकैती का झूठा प्रकरण बनाया गया।

जिसका अपराध क्र. 274/2023 है, जिसमें मेरे पति बाबूलाल राखुंडे को बिना कारण के झूठा अपराधी बना दिया गया है, केवल मेरे पति पर 1-2 डकैती के पूर्व प्रकरण दर्ज होने के कारण साजिश रचकर उन्हें फसाया गया है, मेरे पति के द्वारा प्रकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई डकैती का अंजाम नहीं दिया गया है। इस प्रकरण में मेरे पति को मुख्य अपराधी बनाने हेतु दिनांक 24/06/2023 को कुछ पुलिस अधिकारियों श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री तुषार धनगर, श्री मनोज दुबे, श्री अशोक रावत, श्री सीताराम पटेल एवं मुख्य फरियादी हीरालाल पिता श्रीराम विश्नोई द्वारा साजिश कर मेरे पति को खिरकिया से गाड़ी में बैठाकर सुबह लगभग 08-09 बजे खामगांव के लिए आशापुर से होते हुए देड़तलाई, खकनार, जलगांव, जमोद, नांदुरा से होते हुए ले गये। जहां पर मेरे पति को उन्होंने होटल पुष्पांजलि में पुलिस अधिकारी श्री मनोज दुबे की आई.डी. लगाकर रूकवाया एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी वहीं रूके।

होटल पुष्पांजलि खामगांव में 24/06/2023 से लेकर 27/06/2023 सुबह 10 बजे तक रूके, फिर 27/06/2023 को उन्होंने शेगांव गजानन महाराज के दर्शन दोपहर 02 बजे तक किये, वहां गजानन मंदिर के सामने उन्होंने गाड़ी पार्किंग में नाश्ता किया जो सी.सी.टी.व्ही. कैमरे में आया होगा, फिर मेरे पति को लेकर सभी पुलिस वाले खामगांव बायपास, नांदरा, मलकापुर, मुक्ताईनगर, इच्छापुर, शाहपुर, खकनार, देड़तलाई, आशापुर से होते हुए छीपाबड़ थाने ले आये।

इसी डकैती वाले प्रकरण में जो चालान पेश किया गया है, उसमें पुलिस वालों ने यह बताया कि 27/06/2023 को दोपहर 03 बजे हमारे घर भुसावल से डकैती माल जप्त किया, जबकि इस तारीख को मेरे पति एवं अन्य पुलिस वाले भुसावल से 150 कि.मी. दूर शेगांव में थे एवं ना ही कभी भुसावल गये, न कभी भुसावल हमारे घर कोई पुलिस गई और ना कभी मेरे पति को पुलिस वाले ले गये। इस चालान में बताये गये जप्ती गवाह जो कि विशाल पिता लक्ष्मण ठाकुर, जो खंडवा का रहने वाला है।

वह भी कभी भुसावल जप्ती स्थान पर नहीं गया एवं जो अन्य गवाह है वह स्वतः पुलिस श्री राजेश मालवीय है, लेकिन जब भी कोई पुलिस अधिकारी जप्ती पर गवाह बनता है, तब उसे कुछ कानूनी नियमों का पालन करना होता है, वह इस प्रकरण में नहीं किया गया और ना ही चालान में कहीं भी भुसावल में जप्ती स्थान पर और ना ही भुसावल के किसी अन्य क्षेत्र में कानून के दं.प्र.सं. की धाराओं के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई नोटिस साक्षी गवाह में उपस्थित होने हेतु किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया गया, यदि दिया गया होता तो वह चालान में लगा होना चाहिए था। इसी प्रकरण में मेरे पति ने अधिवक्ता की सहायता से हीरालाल विश्नोई एवं जाँच अधिकारी श्री संतोष श्रीवास्तव की 27/06/2023 की काॅल डीटेल, टाॅवर लोकेशन माननीय न्यायालय के माध्यम से निकलवाई है, जिसमें यह स्पष्ट दर्शित है कि फरियादी एवं अन्य उपरोक्त सभी पुलिस अधिकारीगण साथ में शेगांव गय।

मेरे पति को साथ में 4 दिन तक खामगांव पुष्पांजलि होटल में रखा। टाॅवर लोकेशन से भी स्पष्ट होता है श्री संतोष श्रीवास्तव एवं हीरालाल विश्नोई दिनांक 27/06/2023 को साथ-साथ चल रहे हैं एवं श्री संतोष श्रीवास्तव न तो कभी जप्ती स्थान पर गये और ना ही डकैती के संबंधित कोई भी जप्ती स्थान भुसावल से अर्थात् हमारे घर से की गई। जब उपरोक्त सभी पुलिस अधिकारियों ने मेरे पति को 4 दिन तक होटल पुष्पांजलि खामगांव, जिला बुलढाना में रखा तब उन्होंने वहां के क्षेत्रीय पुलिस थाने में भी उक्त आशय की कोई सूचना नहीं दी कि हम आपके थाना क्षेत्र में एक अपराधी को डकैती की जप्ती करने हेतु लेकर आये हैं और ना ही जप्ती स्थान पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को मेरे पति को जप्ती के लिए लेकर आने की कोई जानकारी दी।
कमलाबाई द्वारा उपरोक्त सम्पूर्ण प्रकरण में अपने पति बाबूलाल राखुंडे को झूठा प्रकरण बनाकर षड़यंत्रवूर्वक फसाने की पूर्णतः जाँच कर पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

भाजपा नेता हीरालाल पटेल के घर हुई चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 34 लाख का माल बरामद

Big news harda: 30 हजार का इनामी बदमाश , 32 मुकदमें दर्ज, कुख्यात आरोपी, देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया।

- Install Android App -

पूर्व सरपंच के घर 50 लाख डकैती मामला, एक आरोपी को STF ने पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर बदमाश राकेश चोटी ने रची थी साजिश

हरदा । ग्राम खमलाय में हुई 50 लाख डकैती मामले में क्षेत्र के कुख्यात बदमाश से पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिस कर्मी घायल, आरोपी फरार, पुलिस ने रखा इनाम !

बिग ब्रेकिंग न्यूज हरदा: पूर्व सरपंच व भाजपा नेता के बेटे बहु को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

Harda News: 55 वर्षीय व्यक्ति को जहरीले सांप ने काटा, इलाज के लिए लाते समय रास्ते में हुई मौत

Don`t copy text!