ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

हरदा : बिना न.पा. की एनओसी के आवासीय क्षेत्र में चल रहा व्यवसाय, पट्टे के नियम शर्तों का खुला उल्लंघन, कलेक्टर ने कहा करवाएंगे जांच

हरदा :  बिना नगरपालिका से एनओसी लिए पट्टेधारियों ने अपने आवासीय घरों को व्यापारिक प्रतिष्ठान को भारी किराए पे देकर नपा को चुना लगा रहे हैं। ये स्थिति आज की नहीं दशकों से है। हैरानी की बात ये है कि नपा इस मामले में अपने क्षेत्राधिकार के पट्टे पर कार्रवाई करने में असहाय है।  नपा के कर्मचारियों को समय पर  वेतन भुगतान न देने वाली नपा आखिर किस तरह आवासीय पट्टेधारकों से दबी हुई है। ये जनचर्चा का विषय है।

म.प्र. विद्युत कम्पनी के आलाधिकारी ने मकड़ाई को बताया कि  नेहरू कालोनी में हमने कमर्शियल मीटर कनेक्शन दिए हैं। अब कालोनी के आवासीय होने और नपा से एनओसी न मिलने के बावजूद घरेलू बिजली कनेक्शन व्यवसायिक कैसे हुए ये जांच का विषय है।

बहरहाल  नपा हरदा अपने क्षेत्राधिकार में लाचार दिखाई पड़ रही है। दशकों से आवासीय क्षेत्र में व्यवसाय जारी है। ऐसे में सवाल नपा पर भी खड़े होते हैं कि उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की।  अब कलेक्टर हरदा ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है। पहले भी इस मामले में एक दशक पहले खबर प्रकाशित  की गई थी।

आचार संहिता लगने से पहले मकड़ाई एक्सप्रेस को आरआई और नपा सीएमओ ने  दूरभाष पर क्या कहा पढ़िए –

◆ क्या कहा आरआई  ने – 

नेहरू कॉलोनी  में सन 1972 में आवासीय कॉलोनी के तहत लोगो को पट्टे दिए थे। नियम व शर्तों का  वहा के निवासियों ने खुलेआम उल्घघन किया। वहा पर जितनी भी दुकानें बैंक ओर अन्य प्रतिष्ठान चल रहे उन्होंने नगर पालिका से किसी भी प्रकार कि कोई एनओसी नहीं ली। पूर्व में कई बार नोटिस दिए थे।  कुछ लोग कोर्ट भी गये थे। लेकिन हमारा पक्ष मजबूत था। वर्तमान में आवासीय क्षेत्र में  वहा जितनी भी दुकान बैंक कोचिंग फायनेंस कंपनिया होटल सहित अन्य दुकान सभी नियम विरुद्ध  तरीके से खुली हुई है।  कुछ लोगो के कारण वहा निवासरत अन्य लोग भी परेशान हो रहे है। क्योंकि वहा इन बैंको के पास कोई पार्किंग कि व्यवस्था नहीं है। अभी तक ये लोग संपत्तीकर टेक्स दे रहे है।
आगे नगर पालिका इन लोगो को नोटिस जारी करेगी।

– श्रीकांत अग्रवाल
आर आई  नगर पालिका हरदा

- Install Android App -

◆ क्या कहा सीएमओ ने –

हम दिखवाते है। रेवन्वयु अधिकारी से चर्चा करते है और आगे नियमानुसार कार्यवाही करेगे।

– कमलेश पाटीदार
नपा सीएमओ हरदा

◆  कलेक्टर का कहना है –

नेहरू कॉलोनी का मामला आपने संज्ञान में दिलवाया है। इस मामले में हम जांच करवा लेते है।
आदित्य सिंह कलेक्टर हरदा।

Harda: नपा कह रही नेहरू कालोनी आवासीय, आवासीय कालोनी में एक दशक से अधिक समय से चल रहे व्यवसाय, देखें नपा का बोर्ड !