ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

हरदा : बिना न.पा. की एनओसी के आवासीय क्षेत्र में चल रहा व्यवसाय, पट्टे के नियम शर्तों का खुला उल्लंघन, कलेक्टर ने कहा करवाएंगे जांच

हरदा :  बिना नगरपालिका से एनओसी लिए पट्टेधारियों ने अपने आवासीय घरों को व्यापारिक प्रतिष्ठान को भारी किराए पे देकर नपा को चुना लगा रहे हैं। ये स्थिति आज की नहीं दशकों से है। हैरानी की बात ये है कि नपा इस मामले में अपने क्षेत्राधिकार के पट्टे पर कार्रवाई करने में असहाय है।  नपा के कर्मचारियों को समय पर  वेतन भुगतान न देने वाली नपा आखिर किस तरह आवासीय पट्टेधारकों से दबी हुई है। ये जनचर्चा का विषय है।

म.प्र. विद्युत कम्पनी के आलाधिकारी ने मकड़ाई को बताया कि  नेहरू कालोनी में हमने कमर्शियल मीटर कनेक्शन दिए हैं। अब कालोनी के आवासीय होने और नपा से एनओसी न मिलने के बावजूद घरेलू बिजली कनेक्शन व्यवसायिक कैसे हुए ये जांच का विषय है।

बहरहाल  नपा हरदा अपने क्षेत्राधिकार में लाचार दिखाई पड़ रही है। दशकों से आवासीय क्षेत्र में व्यवसाय जारी है। ऐसे में सवाल नपा पर भी खड़े होते हैं कि उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की।  अब कलेक्टर हरदा ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है। पहले भी इस मामले में एक दशक पहले खबर प्रकाशित  की गई थी।

आचार संहिता लगने से पहले मकड़ाई एक्सप्रेस को आरआई और नपा सीएमओ ने  दूरभाष पर क्या कहा पढ़िए –

◆ क्या कहा आरआई  ने – 

नेहरू कॉलोनी  में सन 1972 में आवासीय कॉलोनी के तहत लोगो को पट्टे दिए थे। नियम व शर्तों का  वहा के निवासियों ने खुलेआम उल्घघन किया। वहा पर जितनी भी दुकानें बैंक ओर अन्य प्रतिष्ठान चल रहे उन्होंने नगर पालिका से किसी भी प्रकार कि कोई एनओसी नहीं ली। पूर्व में कई बार नोटिस दिए थे।  कुछ लोग कोर्ट भी गये थे। लेकिन हमारा पक्ष मजबूत था। वर्तमान में आवासीय क्षेत्र में  वहा जितनी भी दुकान बैंक कोचिंग फायनेंस कंपनिया होटल सहित अन्य दुकान सभी नियम विरुद्ध  तरीके से खुली हुई है।  कुछ लोगो के कारण वहा निवासरत अन्य लोग भी परेशान हो रहे है। क्योंकि वहा इन बैंको के पास कोई पार्किंग कि व्यवस्था नहीं है। अभी तक ये लोग संपत्तीकर टेक्स दे रहे है।
आगे नगर पालिका इन लोगो को नोटिस जारी करेगी।

– श्रीकांत अग्रवाल
आर आई  नगर पालिका हरदा

◆ क्या कहा सीएमओ ने –

हम दिखवाते है। रेवन्वयु अधिकारी से चर्चा करते है और आगे नियमानुसार कार्यवाही करेगे।

- Install Android App -

– कमलेश पाटीदार
नपा सीएमओ हरदा

◆  कलेक्टर का कहना है –

नेहरू कॉलोनी का मामला आपने संज्ञान में दिलवाया है। इस मामले में हम जांच करवा लेते है।
आदित्य सिंह कलेक्टर हरदा।

Harda: नपा कह रही नेहरू कालोनी आवासीय, आवासीय कालोनी में एक दशक से अधिक समय से चल रहे व्यवसाय, देखें नपा का बोर्ड !

Don`t copy text!