हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग व पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों व आश्रमों के सुव्यवस्थित संचालन एवं प्रवेशित विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों का सघन निरीक्षण करने के लिये जिले के 54 अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने निर्देशित किया है कि अधिकारी सौंपे छात्रावासों व आश्रम शालाओं का निरीक्षण कर प्रत्येक माह की 15 तारीख तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
ब्रेकिंग