हरदा : रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा में एक युवती के साथ दुष्कर्म मारपीट ब्लैकमेल करने वाले मामले में ग्राम मगरधा में बीते दो दिनों से मुख्य आरोपी के मकान पर बुल डोजर चलाने वह अन्य सहयोगी युवकों पर पर FIR दर्ज कराने को लेकर दो दिन से हिंदू संगठनों के द्वारा धरना और बाजार बंद रखा गया था।। बड़ी संख्या में महिलाएं भी आज धरना स्थल पर पहुंची। आज प्रदर्शनकारियों के विरोध को देखते हुए उनकी बात प्रशासन ने मानी। और मुख्य आरोपी वहीद खान के अवेध मकान पर बुलडोजर चलाकर जमीदोज किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल वह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।