Harda big news: नर्मदा नदी के पुल के नीचे मिली लाश, गला दबाकर की हत्या, रेप की जताई आशंका, गौर समाज में आक्रोश थाने का किया घेराव
हरदा छीपाबड़: छीपानेर में नर्मदा पुल के नीचे 18 अप्रैल की शाम को नाबालिग के मिले शव के मामले में समाज ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है। नाबालिग के गले पर निशान मिले हैं। साथ ही उसके हाथ व पैर फ्रैक्चर मिले। इससे प्राथमिक तौर पर पता चला है कि उसकी हत्या की गई है। इसके बाद शव पुल के पास रखा गया। इस मामले में पुलिस पहले आत्महत्या की आशंका जता रही थी, लेकिन नाबालिग के शरीर पर पुल से नीचे गिरने पर आने वाली चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है। इधर, नाबालिग के अपहरण व हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्री तिरोले कुनबी पटेल समाज हरदा- हरसूद ने शनिवार को छीपाबड़ थाने का घेराव कर दिया। करीब तीन घंटे तक दर्जनों लोग थाना परिसर में जमे रहे। उन्होंने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है।
समाज के लोगों ने एसडीओपी उदयभान सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपियों की दो दिन में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। तय समय में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, दो दिन पहले मृतक के भाई के मोबाइल पर अज्ञात आरोपी ने कॉल कर गाली-गलौज करते हुए धमकाया। इसके बाद से परिवार के लोग डरे हुए हैं। ज्ञापन सौंपते समय ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष राजेश गौर, उमाशंकर पटेल मातापुर, मनोहरीलाल गौर, रामदीन गौर, केवराम पटेल खालवा, अशोक कुमार देवराले सहित अन्य लोग मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की तीन टीमें आरोपियों को तलाश रही है।
गले को किसी चीज से दबाने का प्रयास किया गया है
प्रथम दृष्टया सुसाइड या एक्सीडेंटल के हालात नहीं हैं। गले को किसी चीज से दबाने का प्रयास किया गया है। प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म नजर नहीं आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उदयभान सिंह, एसडीओपी,
छीपाबड़
साभार@भास्कर