Harda Blast: हरदा भीषण विस्फोट अग्निकांड के बाद जागरूक युवा ने कलेक्टर को दूसरी बार शिकायत की, साहब मेरे मकान के नीचे बारूद का ढेर है। उसकी जांच कर उसे हटाए, हमारी जान को खतरा है।
हरदा : बैरागढ़ बारूद ब्लास्ट विभीषिका के बाद से जन जन जागरूक हुआ है। जनहानि और धमकाए से घबराए जन अब ऐसी कोई दुर्घटना की पुनरावृत्ति नहीं चाहते हैं। एक जागरूक नागरिक ने शिवाजी प्रेस के पास व्यस्ततम इलाके में एक घर मे (वार्ड 9) फटाका भंडारण व फटाका विक्रय की शिकायत की है। 27 फरवरी की जनसुनवाई में भी ये इस समस्या को सुना चुका है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नजरअंदाजी से दुर्घटना के होने की आशंका को बल मिला है।
प्रति,
तहसीलदार महोदय हरदा
थाना हरदाविषय : फटाका व्यापार एवं भण्डारण बन्द करवाने वावत ।
महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि में रजत अग्रवाल निवासी शिवाजी प्रेस गणेश चौक हरदा वार्ड क्र. 09 में रहता हूँ। मेरे मकान में ही नीचे मेरे ताऊजी श्री अनिल अग्रवाल एवं उनके पुत्र आशीष अग्रवाल भी रहते हैं। वे यहाँ से फटाके का व्यवसाय करते हैं। यह घर एवं दुकान दोनों से व्यवसाय करते हैं एवं 365 दिन 24 घन्टे फटाके का भण्डारन एवं क्रय विक्रय करते हैं।
महोदय जी यह एक रहवासी क्षेत्र है एवं यहां इनका व्यापार चलने से किसी बड़ी दुर्घटना के होने की हमेशा संभावना बनी रहती है। हरदा बम ब्लास्ट होने के बाद से मैं भी भयभीत हूँ कि इसका व्यापार एवं भण्डारक किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण न बन जाए। अतः इस मकान का सह-मालिक होने के नाते भी मेरी फटाका भण्डारण एवं व्यापार पर मेरे घर में चलने से सख्त आपत्ति है |
अतः इनके घर दुकान की तलाशी ली जाये । फटाका भण्डारण पाने पर माल जब्त कर न्यायसंगत कार्यवाई की जाए। महोदय जी मैंने 27 फरवरी 2024 की जनसुनवाई में भी इनकी शिकायत आपको भेजी थी पर अब तक इस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं।
प्रार्थी
रजत अग्रवाल
दिंनाक – 12.03.2024
मो. 9754579241
रजत अग्रवाल
________________________________
Harda Blast Poetry: क्या हुआ 6 फरवरी को ज़रा याद है। वो धुंआ बम धमाके जलजला याद है ।।
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव