Harda News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया दिलाई शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित
हरदा : जिले में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता दिवस संबंधी शपथ ली। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों व नये मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम हरदा श्री के.सी. परते, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी व विद्यार्थिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे ने किया।
निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओ को दिये प्रमाण-पत्र –
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का सम्मान कर उन्हें फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये। साथ ही मतदाता जागरूकता के संबंध में जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। जो विजेता कार्यक्रम में सम्मानित हुए, उनमें निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा मनीषा बघेल, द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा अनुभा चौहान तथा तृतीय स्थान पाने वाली छात्रा चर्चिता खेतान शामिल है। इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा महिमा राजपूत, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जयश्री पचौरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा छबि चौहान एवं विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा चर्चिता खेतान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री जयंत सिंह राठौर तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तनिष्का कैथवास शामिल है।
निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य के लिये बीएलओ व अन्य कर्मचारी सम्मानित –
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने पर विधानसभा क्षेत्र टिमरनी अंतर्गत बीएलओ श्री सुनील कुशवाह, श्री विकास राठौर, श्रीमती लता चौहान, श्रीमती शाहिदा खान, श्रीमती रितु मालवीय, श्रीमती सावित्री मालवीय, श्री रोहित गौर, श्री कैलाश बिलारे, श्री अनोखीलाल उइके, श्री निलेश परते, श्री महेश बामने, श्रीमती कुसुम सांगुले, श्री हर्वेन्द्र रामकुचे, श्री अजय उपाध्याय, श्री श्यामलाल चौरसिया, श्रीमती बबली उइके व श्री रामस्वरूप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र हरदा के बीएलओ श्रीमती अनिता, श्रीमती रामरेखा विश्नोई, श्रीमती उषा पाटनेरे, श्री गोविन्द पटेल, श्री माखनलाल कीर, श्रीमती अनसुईया श्रीवास, श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती बबीता सिसोदिया, श्रीमती नीलम दुबे, श्री विष्णु उइके, श्रीमती ममता सिटोके, श्रीमती सुनीता बघेल श्रीमती अनिता सोलंकी, श्री संजय अग्रवाल व श्रीमती जमीला बी भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। उन्होने लेखापाल श्री राकेश निशानिया, सहायक प्रोग्रामर श्री सागर शर्मा व श्री कैलाश गढ़ेवाल, ऑपरेटर श्री कृष्णकांत शर्मा, श्री राजेश राठौर तथा श्री इमरान खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।