हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में टिमरनी निवासी अल्का काले ने कलेक्टर श्री सिंह को अतिक्रमण हटवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार टिमरनी को प्रकरण की जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिये।
ग्राम धुरगाड़ा निवासी ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर शिकायत की कि गांव के कुछ प्रभावशाली ग्रामीणों ने आम रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में ग्राम कांकरिया निवासी ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को पीने के पानी की टंकी निर्माण होने के बाद भी नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पाने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम मांदला निवासी गंगाविशन ने कलेक्टर सिंह को विद्युत बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्हें महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी को प्रकरण की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
रहटगांव निवासी कांतिबाई ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में अनुरोध किया और बताया कि गत दिनों उसके पुत्र की मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसे अभी तक किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिली है, जिस पर उन्होने जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।