ब्रेकिंग
Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी

हरदा: किसान त्रस्त और भाजपा वाले सदस्य्ता अभियान मे मस्त : मोहन बिश्नोई 

हरदा। किसान जन जागरण यात्रा के दौरान किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने किसानो के हालात देखे। उसके बाद उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की  किसान त्रस्त और भाजपा वाले सदस्य्ता अभियान मे मस्त  है। उनको किसानो की समय दुख दर्द से कोई लेना देना नही है। उन्होंने का की  यात्रा के दौरान कई गांवो के किसानों के साथ खेतों मे सोयाबीन और मक्का की फ़सल देखी गई मक्का मे भारी इल्ली का प्रकोप है हर भुट्टे पर दो से तीन इल्ली बैठी हुई है भारी नुकसान हो रहा है सोयाबीन मे भी इल्ली का प्रकोप है पीला मौजक लग गया है कई खेतों मे जल भराव से सोयाबीन नष्ट हो गई है सरकार को तत्काल जिला प्रशासन को निर्देश देना चाहिए की सोयाबीन और मक्का का सर्वें करके किसानों को राहत देना चाहिए और बीमा लाभ देना चाहिए लागत बहुत ज्यादा लग गई है ऊपर से सोयाबीन के भाव बिल्कुल नहीं मिल रहे है किसान कर्ज मे डूबता जा रहा है मुंग का पैसा दो माह बाद भी नहीं मिलने से किसानों ने सोयाबीन एवं मक्का मे खाद दवाई नहीं दे पाए है इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

- Install Android App -

आज किसान कांग्रेस की जन जागरण यात्रा ग्राम सामरधा, नीमगांव, उन्डावा, छिड़गांव, रेवापुर, पीपलघटा, जामली, सहित अन्य ग्रामो मे किसानो से चर्चा कर ग्राम पांचयतों मे सचिवों को ज्ञापन दिया जा रहा है की किसानों को सोयाबीन का भाव 6000 रूपये प्रति क्विंटल मिले ये अभियान किसान कांग्रेस पुरे महीने चलाएगी। हर ग्राम पंचायत मे ज्ञापन दिया जाएगा लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों को किसानों की चिंता नहीं है सभी लोग सदस्य्ता अभियान मे व्यस्त है इनको किसानो से या किसानी से कोई मतलब नहीं है ।

इतने दिन से गांव गांव किसान ज्ञापन दे रहे है लेकिन इन्होने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई ना ही किसानों के मुंग के भुगतान के लिए कोई आवाज उठाई ये है भाजपा की किसानों की आय दुगनी करने की नीति किसान कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई किसानो को उनका हक मिलने तक लड़ती रहेगी ।