हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसरा ईनाम जीता!
हरदा। वीर शहीद भगत सिंह जी के बलिदान दिवस पर कमल फैंस क्लब एवं मां नर्मदा सेवा समिति साईं मंदिर, दौड़ ग्रुप हरदा द्वारा मैदान जेवल्या कृषि फार्म फोर लाइन बायपास हरदा में आयोजित विशाल बैलगाड़ी प्रतियोगिता मे रोमांचक मुकाबले हुए
आयोजक विजय जेवल्या ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 बेलजोडी ने हिस्सा लिया जिसमें हरदा जिले के अलावा नर्मदा पुरम,खंडवा,देवास,इन्दौर, सीहोर और महाराष्ट्र की बेलजोडी ने हिस्सा लिया जिसमें प्रतियोगिता का उदघाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल द्वारा किया गया
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री लोकेश जी पंवार (ग्राम जामली) की बैल जोड़ी महबूब-विट्ठल ने 51000रुपए जीता,द्वितीय पुरस्कार श्री अभिषेक जी बांता (ग्राम लवरास) की बैल जोड़ी शिवा-करणने 31000 रुपए जीता,तृतीय पुरस्कार श्री लोकेश जी पंवार (ग्राम जामली) की बैल जोड़ी इक्का-साधु ने 21000 रुपए जीता एवं चतुर्थ पुरस्कार11000 रुपए संयुक्त रूप से श्री प्रांजल पटेल (ग्राम बारंगा), श्री अनिरुद्ध जी पटेल (ग्राम नहाड़िया) व श्री फरहान जी पटेल (ग्राम दुधिया, इंदौर) की बैल जोड़ी ने जीता
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा , पूर्व विधायक संजय शाह, प्रहलाद पटेल, राजु कमेड़िया,संदीप पटेल ,जाट समाज अध्यक्ष सत्यनारायण सिरोही, भूरा भाई जलावड़ा , प्रकाश वशिष्ठ (गुरु) हीरालाल पटेल, दीपक गारू, नीतेश बादर, बंसी पवार, मुकेश पटेल, गयाप्रसाद पांडे, राजेश गोदारा विजय जेवल्या, ललीत पटेल बसंत राजपूत, राहुल पुनिया, कन्हैया पटेल सोनखेड़ी, सोहन बेड़ा,सहित अन्य उपस्थित रहे ।