हरदा : आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए ईवीएम और वीवीपेट मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य सोमवार से प्रारम्भ हो चुका है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम टिमरनी श्री आशीष खरे व अन्य एसडीएम व तहसीलदार भी मौजूद थे।
एफ.एल.सी. के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए ईवीएम और वीवीपेट मशीन की प्रथम लेवल चेकिंग कार्य के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे को नोडल अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग हरदा श्री पुष्पराज सिंगादिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवनसुत गुप्ता को एफएलसी सुपरवाइजर तथा सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अलकेश ठाकुर को सहायक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति को नोडल अधिकारी बनाया गया है।