ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

Harda News: एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय – राजेश वर्मा

भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हरदा नगर पालिका स्थित उद्यान में मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए समर्पण दिवस के रूप में पुण्यतिथि मनाई यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया इसी क्रम में –

अशोक जैन – 

एक ऐसा युग पुरुष जिसने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिकल्पना के आधार पर मानव मात्र में समानता का भाव हो, अंत्योदय का उत्थान हो इस दर्शन को देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय 25 सितंबर 1916 में जन्म लेकर एक साधारण परिवार में अपना जीवन यापन करके देश को एक नई दिशा देने वाले के रूप में जाने गए।

मनसुख लोहाना –

11 फरवरी सन 1964 को मुगलसराय स्टेशन पर मृत्यु की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया आज भी पंडित दीनदयाल जी की मृत्यु पर संशय बना हुआ है। अपने विचारों से संगठन में कार्य करने वाले कार्यकर्ता के अंदर परिवार का भाव जागृत करते हुए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलकर समाज के वंचित व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने की सोच रखने वाले पंडित जी के सिद्धांतों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज उनके द्वारा दिए गए सिद्धांतों का सत्य प्रतिशत प्रतिपालन कर रही है।

डॉ श्रीरंग मजूमदार –

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शत-शत नमन सभी कार्यकर्ताओं से आप आने की पंडित जी के बताए गए मार्गों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्माण करें

- Install Android App -

देवी सिंह सांखला –

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष भारतीय जनता पार्टी इस दिन को समर्पण एवं सेवा दिवस के रूप में मनाती है इसी दिन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पर विश्वास रखने वाले सदस्यों से आजीवन सहयोग निधि का धन संग्रह किया जाता है जिससे कार्यालय संबंधित सभी खर्च पार्टी एवं संगठन को बढ़ाने में किए जाते हैं इसके पीछे इसका मूल सिद्धांत है कि प्रत्येक कार्यकर्ता का समर्पण राशि के रूप में पार्टी को सहयोग होने से उसे कार्यकर्ता के अंदर अपनत्व की भावना सदा बनी रहती है जिससे कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार के रूप में सदेव कार्य करती है।

भारती कमेडिया –

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम संकल्पित होकर कार्य करें एवं अपने नगर, जिला ,प्रदेश एवं राष्ट्र को परम वैभब पर पहुंचाने में अपनी माहिती भूमिका का निर्वहन करें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राजेश वर्मा –

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक कुशल चिंतक, संस्कृति के संरक्षक ,राष्ट्रवाद की मूल अवधारणा के प्रतिपालक एवं अंत्योदय के सिद्धांत को सदैव अपने मन में रखते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित हो गए . भारतीय जनता पार्टी के संस्थापन के पूर्व जन संघ के एक छोटे से बीज को रोपित करने और उसको अपनी कार्यकुशलता एवं कर्मठता से पौधा बनाते हुए लगातार मानव मात्र की सेवा के प्रयास में एवं देश के उन वंचित व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य करते हुए 11 फरवरी को अपने प्राणों का न्योछावर करके आज इस वट वृक्ष को हम सभी को समर्पित करते विदा हो गए ,आज वह हमारे बीच नहीं है परंतु उनके दिए गए सिद्धांतों को भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एक संकल्प के रूप में लेकर लगातार राजनीति के माध्यम से सेवा का कार्य कर रहा है केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार अंत्योदय के कार्यों से जनमानस की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए कार्य कर रही है एकात्मक मानव दर्शन के माध्यम से पांच तत्वों को समाहित करते हुए उनके सुख की बात करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे।

मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन महामंत्री अजय शर्मा ने किया | इस अवसर पर राजू कमेंडिया, नितेश बादर, राजेश गोदारा, दर्शन सिंह गहलोत संदीप पाराशर दुर्गेश राठौर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।