ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

Harda News : श्रीगौड़ मालविया सुतार समाज के संगठन चुनाव हुए संपन्न। दिनेश विश्वकर्मा निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

हरदा : श्रीगौड मालविया सुतार समाज संगठन के चुनाव आज संपन्न हुए। ग्राम महेंद्रगांव में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष नर्मदप्रसाद मालविया(खिड़कीवाला) ने चुनाव हेतु नियुक्त जिला संरक्षक रमेशचंद्र मालविया (छीपाबड़) एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि गोविंदप्रसाद मालविया(दुलीया) को अपना त्यागपत्र सहित समाज का लेखा–जोखा सौपते हुए नवीन संगठन की जिम्मेदारी दी।
जिला संरक्षक द्वारा सर्वसम्मति से नवीन जिला संगठन की घोषणा करते हुए दिनेश विश्वकर्मा(टिमरनी) को श्री गौड़ मालविया सुतार समाज जिला संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ ही गोविंद प्रसाद मालविया(दुलियां) एवं भूपेंद्र मालविया (सोनपुरा) को जिला उपाध्यक्ष, आशीष मालविया (सोनपुरा) को कोषाध्यक्ष, विष्णुप्रसाद मालविया (टिमरनी) को जिला सचिव घोषित किया गया।
इस दौरान तहसील इकाई हरदा का भी गठन करते हुए सर्वसम्मति से नर्मदाप्रसाद मालविया (धुरगाड़ा) को तहसील अध्यक्ष मनोनित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी झडपा के पूर्व सरपंच बृजकिशोर मालविया, युवा कांग्रेस नेता वीरेंद्र मालविया, दीनबंधु मालविया, नर्मदाप्रसाद मालविया, मदनमोहन मालवीय सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।