हरदा : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी 24 फरवरी को ’समाधान आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर आयोजित कराने हेतु अपर कलेक्टर जिला हरदा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, नगरीय निकाय, विद्युत एवं न्यायालय में लंबित शमनीय प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गांव के पटवारी, पुलिस आरक्षक, विद्युत कम्पनी के लाइनमेन और कोटवार की सदस्यता वाले दल का गठन करने संबंधी आदेश जारी कर दिये है। यह दल अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में ग्रामीणों से चर्चा कर उनके राजस्व विवादों की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा आपसी समझौते से विवादों का निराकरण करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि समाधान आपके द्वार योजना का मूल उद्देश्य जमीनी स्तर पर उत्पन्न विवादों का त्वरित निराकरण है, ताकि आमजन को आर्थिक एवं मानसिक क्षति से बचाया जा सके और उन्हें विभागों के चक्कर काटकर समय की बर्बादी न करना पड़े। इस शिविर में विद्युत विभाग के निम्न दाब कनेक्शन प्रदाय किया जाना, मीटर बंद या खराब होना, कनेक्शन विच्छेद, विद्युत चोरी एवं बकाया बिल की राशि वसूली जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। राजस्व विभाग की फसल हानि के लिये आर्थिक सहायता, कुंए या नलकूप नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, बंटवारा, तरमीम, अक्स नक्शा, भूमि सीमांकन, सीमांकन विवाद का निपटारा, नामांतरण, उत्तराधिकार जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
ब्रेकिंग
देश की टॉप आईटी कंपनियों क्यों कर रही कर्मचारियों की संख्या में कटौती
कोविड वैक्सीन से 90 फीसदी मौतों से हुआ बचाव, नई रिपोर्ट से हुआ खुलासा
22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया: मोदी
वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केन्द्र बना मप्र
लोकसभा में राहुल ने सरकार को हिलाकर रख दिया
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का नया अल्टीमेटम
भारत अमेरिकी उच्च टैरिफ का सामना करने को तैयार!
गाजा में राहत के बीच बरसे बमः 80 से अधिक की मौत
रूस ने यूक्रेनी जेल पर किया बड़ा हवाई हमला
जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |