Harda News: हरदा नगरपालिका में ऑनलाइन कर भुगतान की व्यवस्था हो – केदार सिरोही

हरदा : कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार सिरोही ने एक पत्र सीएमओ नपा को लिखा है। पत्र में कर भुगतान हेतु ऑफलाइन भुगतान की जगह ऑनलाइन भुगतान की बात कही है।

सिरोही ने बताया कि कच्चे कागज पे रसीद बिना सील लगाए देना अप्रामाणिक व अव्यवहारिक है। उन्होंने ग्वाल नगर के एक उपभोक्ता की रसीद भी नमूने के रूप में फेसबुक पर लगाई है । केदार बताते हैं कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और लोगों की मदद के लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों को ई-नगर पालिका प्रणाली से जोड़ा गया है।

- Install Android App -

घर बैठे सभी प्रकार के टैक्स जमा करने की व्यवस्था का जिक्र करते हुए केदार सिरोही ने यह सुविधा शीघ्र देने की मांग की है।