हरदा : आगामी 7 मई को हरदा जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इससे पूर्व मतदान के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने रविवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हंडिया, मांगरूल, साल्याखेड़ी, उंडाल, चिराखाल, नयापुरा, सिंगोन व गोला में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली और निर्देश दिये कि घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित करें और सभी से मतदान की अपील भी करें। उन्होने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था, मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए पंचायत सचिवों को टेंट की व्यवस्था करने निर्देश दिये। उन्होंने जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों में 6 मई को आने वाले मतदान दलों के लिए भोजन और रात्रि विश्राम के लिए बेहतर व्यवस्था करें, जिससे कि मतदान दलों को कोई परेशानी ना हो।
शनिवार को किया दूरस्थ व पहुँच विहीन ग्रामों का दौरा –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे और जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया के साथ टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ व पहुँच विहीन ग्रामों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बोरपानी, जूनापानी, रातामाटी व बिटिया का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था, मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए मतदान केंद्रों के बाहर टेंट लगवाने की व्यवस्था के लिए उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित गांव के पंचायत सचिव को निर्देश दिए। उन्होने संबंधित बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में भी जानकारी ली।