पवन पटवारे
मकड़ाई समाचार खिरकिया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के खिरकिया में रहने वाले एक 15 वर्षीय बालक की शनिवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास करंट लगने से मौत हो गई है। हिमांशु के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह खिरकिया के खेडीपुरा में रहने वाला हिमांशु पिता स्व. सुनील इरलाबत उम्र करीब 15 साल अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा का विर्सजन करने ग्राम चारुवा के पास छोटी माचक नदी पर बने विसर्जन कुंड के पास गया था। इस दौरान हिमांशु ने कुंड के पास जाने के लिए अपने जूते उतारने के लिए विसर्जन कुंड में रोशनी के लिए लगाए गए टेंट के खंभे को पकड़ा, तब उसे करंट लग गया। वह घटना स्थल पर ही अचेत अवस्था में आ गया। मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो साल पहले हिमांशु के पिता की हुई मौत
जानकारी के अनुसार हिमांशु के पिता सुनील इरलावत की करीब दो साल पहले जामुन के पेड़ से गिरने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी । हिमांशु परिवार का बड़ा बेटा था। वहीं एक छोटा भाई इंदौर में पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु की मौत से पूरा परिवार सदमें है। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।