ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

Harda News: चौपाल लगाकर व शपथ दिलाकर किया मतदान के लिये प्रेरित

हरदा : आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हरदा जिले में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बैडी, सुखरास, दीपगांवकला, सारसूद मांगरूल, खामापड़वा, पानतलाई, भाटपरेटिया व रन्हाईकला में किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया और उपस्थित किसानों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा ग्राम बोडगांव, बम्हनगांव व काल्याखेडी में उपस्थित ग्रामीणों को भी लोकसभा निर्वाचन के लिये 7 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। ग्राम सोनतालाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा जिले की पंचायतों में ग्रामीणों को 7 मई को मतदान करने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है तथा लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने हेतु ग्रामीणों को समझाईश देकर मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। इसके अलावा बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कर लोकसभा निर्वाचन के लिये 7 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।