हरदा : जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया ने बताया कि जन्म मृत्यु पंजीयन के लिये सोमवार 27 मई से नवीन संशोधित रिवेम्प्ड पोर्टल प्रारम्भ हो गया है। उन्होने बताया कि नवीन संशोधित रिवेम्प्ड पोर्टल के यू.आर.एल. http://dc.crsorgi.gov.in/ पर जन्म मृत्यु पंजीयन का कार्य किया जा सकेगा। पंजीयन इकाईयों को पूर्व में जारी किये गये आईडी पासवर्ड यथावत रहेंगे।
ब्रेकिंग