ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

Harda News: जल जनित बीमारियों से बचाव के प्रयास जारी | Efforts on to prevent water borne diseases.


हरदा :
 वर्षा ऋतु में दूषित पानी से अनेक संक्रामक बीमारिया विशेषकर उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया, टाईफाइड आदि जल जनित बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। इन बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के लिये खाने पीने के लिये स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करें। सदैव शौच से आने के बाद हाथ साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोयें। खाना बनाने, परोसने व खाने के पहले हाथ साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह हाथ धोवे। ताजे बने भोजन व खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें। ज्यादा देर का बना हुआ भोजन व बासी खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। भोजन व अन्य खाद्य सामग्रियों को उचित ढक्कन से ढंक कर रखे ताकि मक्खियों व धूल से दूषित होने से बचाया जा सके। पानी के लिये सुरक्षित पेयजल स्त्रोतो का ही उपयोग करें। गंदे सड़े-गले फलों तथा खुले खाद्य पदार्थों का सेवन न रकें।