ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

Harda News: जिला जेल में संगीतमय मधुर भजनों के साथ ज्ञानवर्धक युग साहित्य लायब्रेरी की स्थापना हुई

वृक्षारोपण किया एवं स्वच्छता अभियान के तहत परिसर में साफ सफाई की गई –

हरदा : आज परमपूज्य गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा जी के दिव्य संरक्षण में गायत्री परिवार द्वारा जिला जेल में संगीतमय मधुर भजनों के साथ ज्ञानवर्धक युग साहित्य लायब्रेरी की स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। गायत्री परिवार की ओर से श्री श्यामसुन्दर हिंगवार जी, नर्मदापुरम ने जेल अधीक्षक को बंदियों के लिए लायब्रेरी हेतु आलमारी एवं साहित्य भेंट किया गया। उनके द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि जेल पर बंदियों के ज्ञानवर्धन हेतु इसकी आवश्यकता थी। क्यो कि पुस्तके केवल ज्ञानवर्धन ही नही करती अपितु व्यक्ति का सोचने, समझने तथा चिंतन करने की शक्ति को बढाने का कार्य करती हैं जिससे जीवन में सुधार होता है।

- Install Android App -

बंदी सुधार अभियान के संयोजक श्री प्रेमलाल कुशवाह ने बताया कि बंदी साधना अभियान का यह 84 वॉ कार्यक्रम है । मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की कई जेलों में निरंतर ज्ञानभण्डारे का सुभारम्भ गायत्री परिवार के प्रयासों से चल रहा है। बंदी भाई साहित्य एवं सत्संग का लाभ लेकर अपराध ओर नशे को त्याग कर आध्यात्म को अपना रहे हैं और परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

श्री मंगेशतिवारी जी ने बंदी भाईयों को बताया कि कोई भी कार्य करने से पहले तीन बार सोचें ताकि गलती न हो। श्री ओमप्रकाश गौर जी ने बताया कि हमारे साथ जो कुछ भी होता है या होरहा है यह सब हमारी कर्मो का प्रारब्ध है अतः हमेशा अच्छे कर्म करें ओर सब के साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि हमारा भविष्य का प्रारब्ध अच्छा हो। कुसुम गौर जी एवं अन्य सदस्यो ने प्रेरणादायक मधुर भजन गाए।

अन्त में नशा न करने का संकल्प कराया एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। तथा जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। गायत्री परिवार हरदा से श्री प्रभुदयाल गौर, श्रीमती सुशील गौर एवं सरिता मालवीय श्री सुरेश जायसवाल जी उपस्थित रहे।
श्री एम0एस0 रावत, जेल अधीक्षक द्वारा गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया।
इसके पूर्व आज प्रातः जेल स्टॉफ द्वारा वंदे मातरम गीत के पश्चात वृक्षारोपण किया एवं स्वच्छता अभियान के तहत परिसर में साफ सफाई की गई।