Harda News: धार्मिक स्थलों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण हेतु धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न |
हरदा : रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण हेतु धर्म गुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीम हरदा श्री आशीष खरे, एसडीओपी हरदा सुश्री अर्चना शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार, तहसीलदार श्री आर के झरबडे और विभिन्न धर्माे के प्रतिनिधि व धर्मगुरु मौजूद थे।
बैठक में एसडीएम श्री आशीष खरे ने पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में धर्मगुरुओं को जानकारी दी, और सभी से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित प्रयोग पर रोक लगाने का अनुरोध किया।