ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

Harda News: भारत जोड़ों न्याय यात्रा के काफिले पर सुनियोजित तोड़फोड़ हमला, कांग्रेस ने की निंदा, कल जिला कांग्रेस कमेटी कमेटी करेगी मौन धरना प्रदर्शन

हरदा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोड़ों न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से प्रारंभ हुई है जो मणिपुर नागालैंड अरूणाचल की सफलतापूर्वक यात्रा कर चुके है और अब असम में प्रवेश किया है। लोगों के दिलों को छूने वाली यह यात्रा सफलाधपूर्वक चल रही है। हमारे देश में युवाओं, महिलाओं और हाशिये पर पड़े लोगों के लिए न्याय (न्याय) की मांग करने के उद्देश्यों को लेकर की जा रही है।

- Install Android App -

अफसोस की बात है, कि भाजपा विशेषकर इसके सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा जो कि असम में इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की पूरजोर कोशिश कर रहे है। पिछले दो दिनों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिलों पर सुनियोजित हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं की गई है। इन उपद्रवियों द्वारा यात्रा के पोस्टरों को हटा दिया गया तथा जानबूझकर बीजेपी की भीड़ इकट्ठा की गई।
श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारत जोडों यात्रा के काफिले पर कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गये। असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भाजपा समर्थित उपद्रवियों, गुण्डो द्वारा न्याय यात्रा पर हमला किया गया है यह उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं है।

अभा कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के परिपालन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार कल दिनांक 23 जनवरी, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे स्थानीय घंटाघर पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा मौन धरना प्रदर्शन आयोजित कर भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हिंसक हमलो का विरोध करते हुए मौन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने जिला एवं ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारीयो, विधायकगण, मोर्चा संगठन, विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए धरने मे उपस्थित होने की अपील की हैं।