हरदा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपेट मशीन संचालन का प्रशिक्षण देने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। इसके साथ अधिकारी कर्मचारियों व मास्टर ट्रेनर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता वाहन 6 अगस्त को हरदा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर हंडिया के ग्राम डूमलाय, बेसवा, हंडिया, हीरापुर व बागरुल का भ्रमण करेगा। इसके लिए सेक्टर अधिकारी सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग श्री राधारमण जमरा तथा मास्टर ट्रेनर के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय हरदा के श्री नितिन सोनी की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार मतदाता जागरूकता रथ टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उन्द्राकच्छ व छिदगांवमेल का दौरा करेगा। ग्राम उन्द्रकच्छ के लिये सेक्टर अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दिलीप गुथिया व छिदगांव मेल के लिये सेक्टर अधिकारी सहायक प्रबन्धक श्री सचिन रोमड़े को नियुक्त किया गया है। इन दोनों ही गांव के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में कन्या माध्यमिक शाला टिमरनी के श्री डी. एस. मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। प्रचार वाहन 7 अगस्त को हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अबगांवकला तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनियाखेड़ी का दौरा करेगा।