ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

Harda News: लव जिहाद हंडिया धर्म परिवर्तन का दवाव बनाने वाले दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

हरदा : हंडिया थाना में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया। जहा पुलिस ने एक गुम युवती को ढूंढ निकाला वही युवती को भगा कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एस.डी.ओ.पी. के द्वारा लंबित गुम इंसान दस्तयाब हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखवीर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एक गांव की गुम इंसान लड़की की दस्यादब हेतु टीम को भोपाल भेजा गया ।

जहाँ से गुम शुदा को संदेही नोसाद खां निवासी भुन्नास के साथ मिलने पर दस्तयाब किया जाने के पश्चात गुमशुदा युवती से पूछताछ कर कथन लेने पर गुमशुदा द्वारा अपने कथन में बताया कि नौसाद मुसलमान से 4-5 माह पूर्व जान पहचान हो जाने से नौसाद द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दिनांक 16/01/24 की रात्रि 11.00 अपनी मोटर साईकल से भगाकर ले जाना व उसके अलग मकान हरदा में भी बंद कर रखना व कई वार बलात्कार करना तथा दिनांक 03/04/24 को भोपाल ले जाकर धर्म परिवर्तन का दवाव बनाकर मजार पर बुर्का व काला धागा पहना कर शादी करने का दवाव बनाना व धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की घटना बताने पर आरोपी नौसाद पिता रब्बील मुसलमान उम्र 24 साल निवासी भुन्नास थाना हरदा के विरुध्द अपराध क्र 92/24 धारा 366,376(2) (N), 342,506 भादवि 3(1) (a) / 5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना में कायमी पश्चात ही चंद घंटो में आरोपी नौसाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी को पकड़ने ने इनकी रही महत्वपूर्ण भुमिका – थाना प्रभारी निरी. मनोज सिहं, निरी. अंजना पाटिल, उनि प्रमोद गोतम, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 08 ज्योत्सना, प्रआर 77 तरुण, आर 373 दम्मूसिहं, आर 340 सचिन की रही।

- Install Android App -

______________

यह भी पढ़े –