Harda News: छात्रावासों के निरीक्षण के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व
हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने हरदा जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति, शिक्षा विभाग व पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शासकीय छात्रावासों के निरीक्षण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये है। सभी अधिकारियों को छात्रावासों का निरीक्षण करने के बाद निरीक्षण प्रतिवेदन हर माह की 15 तारीख तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को इस कार्य के लिये जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री सिसोनिया जिले के कुल 55 छात्रावासों के निरीक्षण के लिये नियुक्त अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा कर छात्रावासों में आ रही समस्याओं का निराकरण करायेंगे।
जारी आदेश अनुसार हरदा के पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास व उत्कृष्ट कन्या छात्रावास हरदा के निरीक्षण का दायित्व जिला संयोजक डॉ. कविता आर्य को सौंपा गया है जबकि पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास के निरीक्षण का दायित्व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवनसुत गुप्ता को, उत्कृष्ट बालक छात्रावास के निरीक्षण का दायित्व सहायक परियोजना समन्वयक को तथा बी.आर. अम्बेडकर उत्कृष्ट बालक छात्रावास के निरीक्षण का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।
इसके अलावा अन्य जिला अधिकारियों को छात्रावासों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है, जिनमें जिला आपूर्ति अधिकारी को महाविद्यालयीन जनजातीय कन्या छात्रावास, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास, उपसंचालक पशु चिकित्सा को आदिवासी अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम हरदा, सहायक संचालक उद्यानिकी को सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास रैसलपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को जनजातीय कन्या आश्रम रैसलपुर, जिला आयुष अधिकारी को महाविद्यालयीन आदिवासी बाल छात्रावास टिमरनी, उपसंचालक सामाजिक न्याय को जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास बड़झिरी, टिमरनी तहसीलदार को जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास टिमरनी के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।
इसके साथ ही सहायक आयुक्त सहकारिता को जनजातीय बालक आश्रम गोमगांव, जिला आबकारी अधिकारी को खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास हरदा, जिला खनिज अधिकारी को नवीन सीनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास हरदा, तहसीलदार हरदा को सीनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास हरदा, तहसीलदार हंडिया को सीनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास हंडिया, सीएमओ हरदा को महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति बालक छात्रावास हरदा, महाप्रबन्धक उद्योग को महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास हरदा, उपसंचालक कृषि को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास अन्नापुरा हरदा, बीएमओ टिमरनी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास टेमागांव, प्राचार्य महाविद्यालय टिमरनी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास बोरी के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।