मकड़ाई समाचार हरदा। जिला मुख्यालय की सिटी कोतवाली के सुभाष वार्ड में रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगा ली। युवक का शव का शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सुभाष वार्ड में हरदौल बाबा मंदिर के पीछे रहने वाला राजकुमार पिता संतोष रैकवार (45 वर्ष) साल जो कि कमल किशोर जर्दा भंडार में मजदूरी करता था। शुक्रवार रात उसने अपने घर के बीच वाले कमरे में पत्नी के डुपट्टे एवं खुद के गमछे को पंखे में बांधकर फांसी लगा ली। इस दौरान पत्नी और उसके दोनों बच्चे घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। लगभग 12 से एक बजे के बीच उसने यह कदम उठाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।