ब्रेकिंग
Harda: लोहे का धारदार बका लहराते व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार हरदा विद्युत विभाग की लापरवाही जिंदगी की जंग हार गया मासूम, पिता ने भी चार दिन पहले घायल बेटे के सदम... mp Big news: नाबलिक का अश्‍लील वीडियो वायरल होते ही परेशान किशोरी ने लगाई फांसी आज भी लोगों के दिलों में बसता है रेडियो: टेलर मास्टर मनोहर लाल मोराने रोज सुनते हैं 10 घंटे रेडियो... धोखाधड़ी कर गैस एजेंसी का पार्टनर मुशर्रफ बना मालिक, कितिन अग्रवाल की शिकायत पर एसडीओपी ने की जांच, स... Big news MP: कारोबारी के बेटे का अपहरण, मां के हाथों से बेटे को छीनकर भागा बदमाश, बाइक से आए थे दो ब... Wheat Price Today: गेहूं के दामों में हो रही  है लगातार बढ़ौती, जाने आज का भाव | Gehu Rate Today PM-KISAN Yojana: अब AI करेगा किसानों की मदद, जानिए कैसे मिलेगा फायदा! लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! अब मिलेंगे 3000 रुपये, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान! Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश: स्टांप पेपर पर सरपंच प्रतिनिधि बनाना पड़ा महंगा, सरपंच को किया पद से बर्खास्त! मध्यप्रद...

Harda News: पेयजल समस्या के निराकरण के लिये अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें : कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता की समीक्षा की –

हरदा : अगले एक माह में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। कहीं से पेयजल संकट की शिकायत आने का इंतजार न करें बल्कि प्रो-एक्टिव होकर खुद समस्या ढूंढें और उसका तत्काल निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ आयोजित नगरीय एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक में हरदा, खिरकिया व टिमरनी के एसडीएम भी वर्चुअली शामिल हुए। उन्होने कहा कि तीनों एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की सतत समीक्षा करें तथा भ्रमण के दौरान भी देखें कि कहीं पेयजल संकट तो नहीं है, यदि है तो तत्काल उसका निराकरण करायें। उन्होने कहा कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्र की पंचायतों में तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने नगरीय निकायों में पेयजल उपलब्धता की लगातार समीक्षा करें और अपने स्तर से पेयजल उपलब्धता के लिये स्वप्रेरणा से प्रयास करते रहें ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।

सार्वजनिक पेयजल स्रोतों की तुरन्त रिपेयरिंग कराएं –

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि पिछले वर्षों में जिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्याएं आती रहीं है, उन्हें चिन्हित कर वहां विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि जिन अवैध कालोनियों में नल कनेक्शन नहीं है, वहां टेंकर्स के माध्यम से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करायें। इसके साथ ही अस्पताल, कॉलेज, बस स्टेण्ड, आंगनवाड़ी, स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगे हेण्डपम्प व अन्य पेयजल स्रोतों को समय-समय पर रिपेयर कराते रहें।

- Install Android App -

पेयजल टंकियों की नियमित रूप से सफाई कराएं –

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और तीनों विकासखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पानी की टंकियों की नियमित रूप से सफाई भी करायें ताकि दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।

पशुओं के पेयजल के लिये भी व्यवस्था करें –

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पशुओं के लिये भी पानी की टंकियों की व्यवस्था करें और उनमें नियमित रूप से पानी भरवाएं, इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जा सकती है। उन्होने निर्देश दिये कि हेण्डपम्प व अन्य पेयजल स्रोतों के आसपास गंदगी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए क्योंकि पेयजल स्रोतों के पास गंदगी से तरह तरह की बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।