हरदा।भोपाल/ मानस भवन भोपाल में विगत दिनों आयोजित निषादवंशीय सर्वगोत्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में प्राप्त विवाह योग्य युवक-युवतीयों के पंजीयन आवेदन पत्रों से संकलित परिचय स्मारिका के 2025 के वार्षिक अंक का प्रकाशन होने जा रहा है।प्रकाशित बहुरंगी परिचय पत्रिका पंजीकृत युवाओं को समिति द्वारा निशुल्क वितरित की जाएगी।
आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष रायकवार ने बताया कि समाज के जो अभिभावक अपने विवाह योग्य युवक-युवतीयों का पत्रिका हेतु पंजीयन नहीं करा पाएं हैं उनके पंजीयन आवेदन 20 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।श्री सुनील केवट जी को पंजीयन हेतु हरदा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।समाज बंधु उनके मोबाइल नं 78287 00552 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।