ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में...

फटाखा पीड़ित परिवारों को भोपाल पुलिस ने रोका, बस से ला रहे हरदा, पीड़ितों ने गाली गलौज मारपीट का लगाया आरोप

हरदा – हरदा ब्लास्ट पीड़ित विगत् वर्ष से न्याय का गुहार लगा रहे हैं। पिछली बार जब वे न्याय यात्रा लेकर गोपालपुर पहुचे थे तब हरदा जिला प्रशासन उन्हें बहलाकर आश्वासन दे वापस हरदा ले आये थे।फटाखा पीड़ितों का कहना है कि उनकी मांग भी पूरी नहीं कि गयी।

अब जब गुजरात के बनासकांठा बारूद विस्फोट में जिला देवास के संदलपुर और हरदा जिले के हंडिया के करीब 2 दर्जन लोग जान से हाथ धो बैठे तो हरदा आईटीआई में रह रहे हरदा ब्लास्ट पीड़ित पैदल पत्नी व बच्चों के साथ फिर से न्याय यात्रा निकल पड़े। सीएम से मिलाने का आश्वासन देकर पुलिस ने उन्हें मिसरोद से ही खदेड़ कर वापस बस से हरदा भेज दिया। मालूम हो, पूर्व में भी प्रशासन और उनके बिचौलियों ने पीड़ितों को बरगलाने की कोशिश कर न्याय यात्रा को खत्म कर दिया था ।

 

क्या हुआ पीड़ितों के साथ – 

हरदा ब्लास्ट पीड़ितों को आज मिसरोद से आगे पुलिस प्रशासन के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए बस में बैठा कर हरदा की ओर लेकर आ रहे है।

क्या बोले भारत जोड़ो यात्री कांग्रेस नेता परेश नागर

 

- Install Android App -

“इतना ज्यादा दुर्व्यवहार भोपाल पुलिस प्रशासन ने किया है मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता है।

लोकतंत्र के इस देश में जिस तरह से मोहन सरकार की पुलिस ने आज बर्बरता की है जैसे इस देश में हिटलर शाही लागू हो।”

 

◆ क्या कहा जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने – पीड़ितों के साथ न्याय करने के बजाये म.प्र. सरकार उन पर अत्याचार कर रही है। उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा है कि विगत् वर्ष फटाखा फेक्ट्री में हुए ब्लास्ट से कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई और काफी संख्या में लोग घायल हुए एवं सैंकड़ों लोग बेघर हुए। पीड़ित लोग अपनी मांग को लेकर आन्दोलन करते रहे लेकिन म.प्र. सरकार एवं प्रशासन उनकी उचित मांगों को मानने की बजाये उन्हें गुमराह करता रहा। जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हरदा से भोपाल तक पैदल मार्च करने की पहल की तो बीच रास्ते में उन्हें रोककर उन्हें आश्वस्त किया गया था कि आपकी सभी मांगों का उचित समाधान किया जायेगा। प्रशासन की बात मानकर ब्लास्ट पीड़ित हरदा वापस आ गये, लेकिन लम्बा समय बीत जाने के बाद भी उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हो सका। इससे दुखी होकर पीड़ितों ने पुनः भोपाल पैदल जाकर अपनी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का निर्णय किया तो उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की जगह प्रदेश सरकार ने ब्लास्ट पीड़ितों को भोपाल में गिरफ्तार कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, पीड़ितों में महिलाऐं, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल हैं। म.प्र. सरकार के इस कदम से एक बार फिर यह साबित हो गया, कि सरकार गरीब, मजदूर वर्ग के प्रति कितनी असंवेदनशील है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने म.प्र. सरकार के इस क्रूरतापूर्वक व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि म.प्र. सरकार के इस कृत्य से मोहन यादव सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है।

 

अधिवक्ता एवं कांग्रेसनेत्री अवनी बंसल ने राजेश अग्रवाल की मौजूदगी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। 24 फरवरी के बताए जा रहे वीडियो में राजेश अग्रवाल हरदा में दिख रहे हैं।

अवनी बंसल ने राजेश अग्रवाल की गुजरात मे मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए। प्रशासन ने उनके संबंध में कोई जांच न की।