Indore News: जीतू पटवारी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हुए भाजपा में शामिल, संगठन को संभालने में नाकाम रहे जीतू , शिकायतें पहुंच रही दिल्ली

मप्र कांग्रेस में खलबली मची मप्र कांग्रेस में इस समय बहुत उठा पटक चल रही है। विगत दिनों लगातार विधायक पूर्व विधायक अन्य नेताओं द्वारा पार्टी छोडकर भाजपा ज्वाईन करने के मामले में अब कांग्रेस नेतृत्व को स्थानीय नेताओं द्वारा शिकायत की जा रही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी द्वारा अचानक नाम वापिस लेने पर हलचल मची हुई है। दिल्ली में वरिष्ठ नेत्त्व जल्द ही कोई फैसला ले सकते है।कांग्रेस जनों का मानना है कि जब से जीतू पटवारी प्रदेशाध्यक्ष बने है तब से कांग्रेस से बहुत से नेता पलायन कर भाजपा में शामिल हो गए है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के अचानक पाला बदलने से मप्र कांग्रेस में खलबली मची हुई है।इधर कांग्रेस वरिष्ठ नेतृत्व तक शिकायतें पहुंच रही है।

- Install Android App -

इंदौर से कांग्रेस वर्चस्व खत्म

लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ने अचानक अपना नाम वापिस लेकर भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस की पूरे प्रदेश में किरकिरी हो रही है।प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने जो जानकारी भेजी है उसमें जीतू पटवारी की नाकामी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों को प्रदेश अध्यक्ष मिलने का समय नहीं दे रहे। दिल्ली से आए संसाधन व फंड भी उन तक नहीं भेजे जा रहे। शाजापुर, आगर, कालापीपल और हाटपिपल्या जैसे क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारी ही पार्टी के उम्मीदवार के लिए काम नहीं कर रहे आवश्यक मदद नही मिल पा रही है।