ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

INDORE NEWS : फैक्टरी में दो बदमाशो ने संचालक पर कनफटी पर पिस्तौल तानकर 50 हजार लूूटे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर | पालदा इलाके में शनिवार शाम को फैक्टरी में घुसकर लूट की वारदात हो गई। संचालक अपने केबिन में बैठा था उस दौरान टोपी लगाए व मुंह पर रुमाल बांधे दो बदमाश घुसे और पिस्टल अड़ा दी। बदमाश ने दो बार ट्रिगर दबाया लेकिन गोली नहीं चली, इस दौरान ड्राज से 50-50 हजार की दो गड्डियां निकाली, भागने में एक वहीं गिर गई। संचालक व कर्मचारी ने एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन जैसे तैसे झूमाझटकी कर वह फरार हो गया।

- Install Android App -

चंदननगर में डकैती डालने वाले चड्डी बनियान धारी गिरोह का अभी पता नहीं चला लेकिन इस बीच शनिवार को भंवरकुआं में लूट की वारदात हो गई। शाम करीब पौने सात बजे नाइलोन की रस्सी बनाने की फैक्टरी संचालित करने वाले निकेश अग्रवाल निवासी आरटीओ रोड केबिन में बैठे थे। साइड में एक कर्मचारी काम कर रहा था। भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, इस बीच दो आरोपी अंदर आए। टोपी लगाकर आए आरोपी मुंह पर रुमाल बांधे थे। केबिन में घुसकर एक आरोपी ने निकेश पर पिस्टल तान दी तो उसने हाथ ऊपर कर लिए। आरोपी ने टेबल की ड्राज में हाथ डालकर 50-50 हजार की दो गड्डियां निकाल ली। पिस्टल वाले ने इस दौरान दो बार ट्रिगर दबाया लेकिन गोली नहीं चली। वे भागे तो एक नोट की गड्डी गिर गई। पिस्टल वाला बदमाश बाहर भागा तो पीछे निकेश व कर्मचारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। आरोपी जैसे तैसे झूमाझटकी कर भाग गया। दोनों बदमाश कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश नजर आ गए। गोली नहीं चलने से पुलिस को आशंका है कि बदमाश नकली पिस्टल लाए थे।