मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर।शहर चोरी की घटनाएं कम नही हो रही हैं। पुलिस समझ ही नही पा रही है कि अपराधी कहां से आते और वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाते है।शहर के आधारताल थाना क्षेत्र में एक सूने मकान से चोरी की वारदात सामनें आई है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया था इधर सूना घर में चोरो ने धावा बोला। मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर नकद रुपया चोरी कर लिए। परिवार ने घर आने पर चोरी की स्थिति देखी तो तुरंत थानें में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के न्यू कंचनपुर के जितेश पटेल 2 मार्च को शहपुरा डिंडौरी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने परिवार सहित गए थें। इसी रात को चोरो ने घर को सूना जानकर घर का ताला तोड़ दिया। घर में अलमारी से सोने की 4 चूड़ी,एक पंचाली मंगलसूत्र,झुमकी, चांदी की करधन, दो चैन, एक अंगूठी, दो हाय चंद्रमा, तीन चूडी एवं 15 हजार रुपये चोरों ने साफ कर दिए। अगले दिन जब पड़ोसी ने जितेश के घर का ताला टूटा देख तो उन्होने उसे फोन कर जानकारी दी।शिकायत के बाद से पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही है। संभव हो कि कोई साक्ष्य मिल सकें।