Jiah Khan की मां ने Sushant Singh Rajput की मौत के लिए जिम्मेदार बताया Rhea Chakraborty को, Salman Khan पर भी आरोप
Jiah Khan की आत्महत्या से भी दुनिया वैसे ही चौंकी थी जैसी Sushant Singh Rajput की मौत के बाद। जिया खान की मां ने राबिया खान ने सुशांत की मौत के लिए Rhea Chakraborty को काफी हद तक जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने Salman Khan पर भी सूरज पंचोली को बचाने के आरोप लगाए हैं। बता दें कि जब जिया खान ने आत्महत्या की थी तो वो प्रेगनेंट थीं और सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनाया गया था।
राबिया खान ने सुशांत के असमय चले जाने पर खुलकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा है ‘रिआ काफी जोड़ – तोड़ करने वाली लगती हैं। क्या पता उन्हें प्लांट किया गया हो और लगातार सुशांत से यह कहने को कहा हो कि वो ठीक नहीं हैं और उन्हें दवाई लेने की जरूरत है या काउंसलिंग की जरूरत है। उनकी इन्हीं बातों से हो सकता है सुशांत का डिप्रेशन, एंजाइटी और दर्द बढ़ गया हो’।
जब उनसे कहा गया है कि Rhea तो सुशांत की मदद कर रही थीं तो उनका जवाब था ‘उन्होंने आखिर सुशांत के लिए किया ही क्या! जब उसे जरूरत थी तब उसने कॉल ही नहीं उठाए या उसे कॉल नहीं उठाने के लिए कहा गया। अगर वो वाकई उसकी मदद करना चाहती थी तो इस बात का सबूत कहां है। बल्कि लग रहा है कि वो तो सिर्फ अपने काम के लालच में वो किसी भी हद तक नीचे गिर सकती हैं और उन्हें अपने दादाजी की उम्र के बूढ़े से भी कोई दिक्कत नहीं है।’ इससे पहले राबिया ने सलमान खान पर भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि सूरज पंचोली को बचाने में सुपरस्टार का हाथ है।