Khategaon Big News: जामनेर नदी पार करते समय युवक बहा, 2 किलोमीटर दूर दूसरे दिन मिला शव, लंबे समय से ग्रामीण कर रहे हैं जामनेर नदी पर पुल बनाने की मांग
अनिल उपाध्याय, खातेगांव : हरणगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रिछी खो में बीते कल पुल विहीन जामनेर नदी पार करते समय एक युवक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण बह गया।
लापता युवक का शव गांव से 2 किलोमीटर दूर दूसरे दिन मिला, पुलिस ने शव बरामद किया।पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग कायम किया गया है। हरणगांव थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रिछी खो के मोहन पिता राम चरण मेहरा ( 34 ) सोमवार सुबह 9:00 घर वालों को यह बात कर निकाला था कि पास के ग्राम पटरानी से पैसे निकाल कर लाता हूं, किंतु पटरानी से वापस लौटाने के दौरान जामनेर नदी पार करते समय नदी में बाढ़ का पानी आ गया, तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। पुलिस ने रिछी खो से करीब 2 किलोमीटर दूर कालापाठा के पास से शव बरामद किया है।
ग्रामीण कर रहे हे लम्बे समय से जामनेर नदी पर पुल बनाने की मांग –
इधर ग्रामीण नर्मदा परनाम, कैलाश परनाम, रामनिवास उइके,कमलसिह सरयाम, शिवनारायण उइके,,लंकेश उइके, रोहित परनाम,शिवनारायण परनाम, महेन्द्र उइके,आदि ने बताया की हमारे गांव के पास से निकली जामनेर नदी पर पुल पुलिया बनाने की मांग हमारे द्वारा पिछले लम्बे समय से की जा रही है। परंतु शासन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बारिश के दिनों में पूर्व में भी कौशल्या बाई परनाम ,प्रभु लाल परनाम दुर्गेश उइके आदि की इलाज के अभाव में मौत भी हो चुकी है।