jhankar
ब्रेकिंग
मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट मॉडल खुशबू हत्याकांड मामला, बुर्के वाली फोटो में आधार कार्ड आया सामने जवाद अहमद सिद्दकी से जुड़ी जानकारी मांगने पर भड़के इंदौर ग्रामीण एडिशनल एसपी नजरपूरा : पांच लाख की राशि से बनेगी उमरधा ग्राम में नाली ! ग्रामीणों ने सरपंच का माना! Ladli bahna yojana मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  निभाया अपना वादा लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर... न्यायोत्सव-2025 के अंतर्गत विधिक सहायता शिविर में किया गया गर्म कपड़ों का वितरण* हरदा न्यूज़ :स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोषण उद्यान में किया श्रमदान* हरदा न्यूज़ :किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न*

Khategaon Big News: रेत माफिया ने खुलेआम पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, एसपी को शिकायत की।

अपराधी प्रवृत्ति के लोग बिना अनुमति के निकाल रहे जुलूस, प्रशासन को दी चुनौती –

खातेगांव/देवास : कुछ दिनों पहले फतेहगढ़ घाट पर रेत माफिया के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें कई ट्रैक्टर-ट्रालियाँ जब्त की गई थीं। वर्तमान में, खनिज विभाग द्वारा कुछ ट्रैक्टरों को शासन की प्रक्रिया द्वारा छोड़ दिया गया, जिसके चलते रेत माफियाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशी का प्रदर्शन करते हुए, रेत माफियाओं ने नगर सतवास में ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ बिना अनुमति के जुलूस निकाला।

इस दौरान, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत गुर्जर ने इस अवैध जुलूस का वीडियो बनाने की कोशिश की। इस पर रेत माफियाओं के झुंड ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट करने की कोशिश की और उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अपनी जान बचाते हुए पत्रकार ने थाना प्रभारी को फोन लगाया। जैसे ही थाना प्रभारी अपनी गाड़ी के साथ पहुंचे, माफियाओं का काफिला तेजी से भाग निकला। मौके पर केवल एक ट्रैक्टर पकडा गए है।

- Install Android App -

रेत माफियाओं के मंसूबे इतने खराब हो गए हैं कि वे अपने अवैध कार्यों को चलाने के लिए पत्रकारों को धमका रहे हैं। इसके पूर्व भी इन्हीं माफियाओं ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ अभद्रता की थी। यह माफिया लोग अब आए दिन झुंड बनाकर अवैध काम के रास्ते में आने वाले हर शख्स को हटाना और डराना चाहते हैं।

प्रशासन के मुंह पर तमाचा मारते हुए रेत माफियाओं ने जुलूस निकालकर अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों की छूटने की खुशी जाहिर की। राजनीतिक संरक्षण के चलते, बहुत जल्द ही ट्रैक्टर-ट्रालियों को जिला प्रशासन द्वारा फाइन लगाकर छोड़ दिया गया। प्रेस क्लब ने इमरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी और जिलाधीश से उसे जिला बदर करने की मांग की है। इमरान, पिता चांद खा, निवासी सतवास, एक आदतन अपराधी है और पहले भी एसडीओपी कुशवाह और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर चुका है। ज्ञापन के दौरान पत्रकार पवन सोनी, योगेश शर्मा, संजय शर्मा, आनंद योगी, नंदकिशोर गुर्जर, हेमंत गुर्जर, घनश्याम भदौरिया आदि मौजूद थे।

Khategaon Big News: जामनेर नदी पार करते समय युवक बहा, 2 किलोमीटर दूर दूसरे दिन मिला शव, लंबे समय से ग्रामीण कर रहे हैं जामनेर नदी पर पुल बनाने की मांग