अपराधी प्रवृत्ति के लोग बिना अनुमति के निकाल रहे जुलूस, प्रशासन को दी चुनौती –
खातेगांव/देवास : कुछ दिनों पहले फतेहगढ़ घाट पर रेत माफिया के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें कई ट्रैक्टर-ट्रालियाँ जब्त की गई थीं। वर्तमान में, खनिज विभाग द्वारा कुछ ट्रैक्टरों को शासन की प्रक्रिया द्वारा छोड़ दिया गया, जिसके चलते रेत माफियाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशी का प्रदर्शन करते हुए, रेत माफियाओं ने नगर सतवास में ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ बिना अनुमति के जुलूस निकाला।
इस दौरान, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत गुर्जर ने इस अवैध जुलूस का वीडियो बनाने की कोशिश की। इस पर रेत माफियाओं के झुंड ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट करने की कोशिश की और उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अपनी जान बचाते हुए पत्रकार ने थाना प्रभारी को फोन लगाया। जैसे ही थाना प्रभारी अपनी गाड़ी के साथ पहुंचे, माफियाओं का काफिला तेजी से भाग निकला। मौके पर केवल एक ट्रैक्टर पकडा गए है।
रेत माफियाओं के मंसूबे इतने खराब हो गए हैं कि वे अपने अवैध कार्यों को चलाने के लिए पत्रकारों को धमका रहे हैं। इसके पूर्व भी इन्हीं माफियाओं ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ अभद्रता की थी। यह माफिया लोग अब आए दिन झुंड बनाकर अवैध काम के रास्ते में आने वाले हर शख्स को हटाना और डराना चाहते हैं।
प्रशासन के मुंह पर तमाचा मारते हुए रेत माफियाओं ने जुलूस निकालकर अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों की छूटने की खुशी जाहिर की। राजनीतिक संरक्षण के चलते, बहुत जल्द ही ट्रैक्टर-ट्रालियों को जिला प्रशासन द्वारा फाइन लगाकर छोड़ दिया गया। प्रेस क्लब ने इमरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी और जिलाधीश से उसे जिला बदर करने की मांग की है। इमरान, पिता चांद खा, निवासी सतवास, एक आदतन अपराधी है और पहले भी एसडीओपी कुशवाह और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर चुका है। ज्ञापन के दौरान पत्रकार पवन सोनी, योगेश शर्मा, संजय शर्मा, आनंद योगी, नंदकिशोर गुर्जर, हेमंत गुर्जर, घनश्याम भदौरिया आदि मौजूद थे।