ब्रेकिंग
बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन

Kheti kisani: हरदा बड़ी खबर: किसानो के समर्थन में हरदा जिला सरपंच संघ भी आया। सोयाबीन फसल का दाम 6 से 7 हजार रुपए करने की मांग सरकार से की। लिखा पत्र

हरदा। हरदा जिले में किसानो ने प्रदेश की सरकार से सोयाबीन 6 हजार की मांग की है। उसी तारतम्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी किसानो की इस मांग का समर्थन किया है। आज हरदा सरपंच संघ के द्वारा भी किसानो की मांग को जायज बताता। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ललित पटेल ने कहा की किसान कृषि संबंधित उपकरण, उर्वरक, बीज, दवाईया पर 18% जीएसटी सरकार को देता है तथा बाजार से गृह उपयोग सामान लेने पर भी 18%-28% जीएसटी वह सरकार को प्रदान करता है इस प्रकार किसान उत्पादन से पहले भी सरकार का खजाना भरता है और उपभोक्ता के रूप में भी सरकार का खजाना भरता है। इसलिए महंगाई के इस दौर में सोयाबीन के भाव 6 से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं ताकि किसान की लागत और मेहनत निकल सके।

क्या लिखा है पत्र में, 


प्रति

श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला हरदा म.प

विषय- किसानों की सोयाबीन फसल 6000 से 7000 प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी किए जाने के संबंध में।

महोदय जी,

उपरोक विषयांतर्गत अनुरोध है कि शासन द्वारा किसानों की सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 4892 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो लागत व्यय और उत्पादन की तुलना में बहुत ही कम है एवं किसानों के साथ अन्याय है। सोयाबीन फसल को विगत तीन वर्षों से लगातार 3800 से 4000 के भाव मिलने से किसान भाइयों के साथ अन्याय हो रहा है। ऐसी स्थिति में उनके नुकसान की भरपाई हेतु सोयाबीन फसल का भाव बढ़ाया जाला अति आवश्यक है।

- Install Android App -

चूंकि किसान कृषि संबंधित उपकरण, उर्वरक, बीज, दवाईया पर 18% जीएसटी सरकार को देता है तथा बाजार से गृह उपयोग सामान लेने पर भी 18%-28% जीएसटी वह सरकार को प्रदान करता है इस प्रकार किसान उत्पादन से पहले भी सरकार का खजाना भरता है और उपभोक्ता के रूप में भी सरकार का खजाना भरता है।

क्योंकि किसान सबसे बड़ा उत्पादक भी है और सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है यदि किसानों का फसल का उचित दाम मिलेगा तो वह बाजार से खरीदी भी करेगा जिससे व्यापार भी चलेगा और फैक्ट्रीयां भी, हमारा देश अब कागजों में ही कृषि प्रधान देश बचा है, यथार्थ के धरातल पर नहीं।

अतः आप से अनुरोध है कि सोयाबीन फसल खरीदी का समर्थन मूल्य 6000 प्रति क्विंटल से ऊपर कर समस्त किसान भाइयों को अनुग्रहित करें।

समस्त किसान बंधू आपके आभारी रहेगें।

आपका
अध्यक्ष सरपंच संघ, जिला हरदा (म.प्र.)

प्रतिलिपी
1. महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी, राष्ट्रपति भारत, नई दिल्ली
2. मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली
3. महामहिम श्री मंगूभाई पटेल जी राज्यपाल, मध्यप्रदेश भोपाल
4. मान, डो. मोहन यादव जी, मुख्यमंत्री म.प्र शासन, भोपाल 5., मान, शिवराज सिंह चौहान जी कृषि मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली
6. मान, इंदल सिंह कंसाना जी किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल