ब्रेकिंग
कमल युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बेटी बचाओ अभियान के तहत ‘‘रेवा शक्ति’’ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा! सिर्फ बेटी वाले परिवारों को मिलेगी प... चीनी वायरस ने भारत में दी दस्तक: कोरोना के बाद HMPV वायरस ने भारत में कर दी एंट्री, 3 केस आए सामने,  समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस!  आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न रहटगांव: आखिर कब बनेगी फॉरेस्ट रोड पर नाली?? कब जागेगा प्रशासन : आए दिन हो रही वाहन दुर्घटना सड़को प... Big breaking news हरदा: विद्युत पोल पर काम करते समय ठेकेदार के 26 वर्षीय कर्मचारी को लगा करंट, अस्पत... सोहन लाल बिल्लौरे बने प्रदेशाध्यक्ष: कतिया समाज विकास महासभा मध्यप्रदेश की नवीन कार्यकारणी शपथग्रहण ... HMPV वायरस चीन मे हुआ बेलगाम, कई देश सहमे!   डब्ल्यूएचओ से मांगी चीन मे वायरस के प्रभाव की ताजा जान... Ladli Behan Yojana 20th Installment: जानिए कैसे चेक करें नई लिस्ट और किन्हें मिलेगी 20वीं किस्त! साल 2025 में क्या सोयाबीन के रेट छू पाएंगे ₹6000 का आंकड़ा? जानें ताजा अपडेट और बाजार का गणित

Kheti kisani हरदा: पानी छूटने के एक हफ्ते बाद भी नहीं पहुंचा नहरों मे पानी, सुखी पड़ी हैं नहरें – कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल

हरदा – कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने किसानों की समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने कहा कि पानी छोड़े जाने के एक हफ्ते बाद भी जिले की नहरों में पानी नहीं पहुंच पाया है, जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई की स्थिति बिगड़ती जा रही है। हँडिया के कोलीपुरा, कुंजरगांव, भादुगांव, भंवरतलाव, खेड़ा, रातातलाई, नयापुरा और अन्य गांवों में नहरें पूरी तरह से सूखी पड़ी हैं, जिससे किसान चिंताजनक स्थिति में हैं और उनकी फसलों पर खतरा मंडरा रहा है।

पटेल ने बताया कि मुख्य नहरें भी सूखी हैं, जबकि किसानों को अब तक डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) खाद नहीं मिल पाया है। इससे उनकी फसलों का उत्पादन सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है। किसानों को बिना डीएपी के खेती करने में कठिनाई हो रही है, और यह उनकी आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।

 

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर नहर विभाग को पहले ही जानकारी दी जा चुकी थी। विभाग को बताया गया था कि नहरों की सफाई नहीं हुई है, फिर भी जब पानी छोड़ा गया, तो साफ-सफाई के बिना ही पानी को नहरों में प्रवाहित किया गया। नहरों में गाद और अन्य अवरोध होने के कारण पानी का बहाव सुचारू रूप से नहीं हो सका, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी नहीं पहुंच सका है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नहर विभाग से अपील की है कि इन समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाए ताकि किसान राहत की सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं अनदेखी नहीं की जा सकतीं, और जिला प्रशासन को इसमें तत्परता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। पटेल ने किसानों के हित में यह भी मांग की है कि डीएपी की आपूर्ति शीघ्र की जाए ताकि किसान अपनी फसलों की बुवाई समय पर कर सकें।