ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

Kisan Credit Card : KCC पर किसानों को मिलता हैं सस्ता लोन, लघु किसान भी बनवा सकता हैं KCC कार्ड

Kisan Credit Card : देश के सभी किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह योजना किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए शुरू की गई है। देश की सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना यानी केसीसी की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसान को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. यह योजना NBAARD द्वारा शुरू की गई है।

Kisan Credit Card

सरकार की इस योजना में किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिए बचत खाते का भी लाभ दिया जाता है. यह कार्ड आप आसानी से बनवा सकते हैं. किसानों को यह कार्ड महज 15 दिन के अंदर मिल जाता है. इस कार्ड का लाभ पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगा. आइए जानते हैं इस योजना के फायदे के बारे में.

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

- Install Android App -

इस योजना में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिलता है. यदि किसान समय पर ऋण नहीं चुकाते हैं तो 3 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत 1.60 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाता है. इसमें किसानों को जमानत नहीं देनी पड़ती है.

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2023 से इसके लिए डिजिटल आवेदन किया जा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड अभियान को सफल बनाने के लिए बैंक, पंचायत और प्रशासन मिलकर काम करें। इसमें किसानों को 3 महीने के अंदर कार्ड मिल जाता है.

किसान क्रेडिट कार्ड डिजिटल होने पर किसानों को इस कार्ड को लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे आसानी से कार्ड प्राप्त कर सकता है।