ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

LIC की शानदार पॉलिसी, मात्र 45 रुपये के निवेश पर मिल रही 24 लाख की रकम, जानें कैसे

LIC Jeevan Anand Policy : एलआईसी के पास काफी सारी शानदार पॉलिसी हैं। जिनके द्वारा लोगों को मालामाल किया जा रहा है। एलआईसी ने सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर काफी सारी पॉलिसी को पेश किया है। जिनमें निवेश कर आप एक मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इस समय एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें निवेश करने आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है।

LIC Jeevan Anand Policy

एलआईसी की इस पॉलिसी में डेली 45 रुपये की सेविंग करनी होती है यानि कि मंथली 1,358 रुपये का निवेश करना होता है। इसके बाद आप अपने कठिन समय में 25 लाख रुपये तक का फंड जमा कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने बुढ़ापे को आसानी से काट सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी की।

आपको बता दें एलआईसी की इस पॉलिसी की खासियत ये है कि अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाने पर या फिर रिटायरमेंट के बाद परिवार के लोगों को लाभ मिलता है। ये एक ऐसी पॉलिसी हैं जो कि लोगों को बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न देती है। चलिए इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

LIC पॉलिसी की विशेषताएं

- Install Android App -

वहीं एलआईसी की इस पॉलिसी की विशेषताओं की बात करें तो ये एक तरह का एंडोमेंट प्लान है। इसीलिए ये गारंटी के साथ में लाभ देने के अलावा काफी सारे लाभ उठा सकते हैं। वहीं एलआईसी पॉलिसी लेने वाले लोगों को प्रीमियम का पेमेंट करने का ऑप्शन दिया जाता है। इस स्कीम की मैच्योरिटी तक जीवित रहने तक इसकी मैच्योिटी की राशि मिलती है।

एलआईसी की शानदार जीवन आनंद पॉलिसी

वहीं एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक की आयु 100 साल होने पर भी कवर दिया जाता है। वहीं जोखिम जारी रहता है। वहीं एलआईसी पॉलिसी धारक की मौत होने के बाद सारी राशि उसके परिवार के लोगों को दी जाती है।

LIC Jeevan Anand Policy से करें कैलकुलेशन

एलआईसी की आनंद पॉलिसी के साथ में आप 5 लाख रुपये तक की पेमेंट के साथ 25 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपकी आयु 35 साल होनी चाहिए और मंथली 1358 रुपये का निवेश या फिर सालाना 16300 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पॉलिसी में निवेश करने पर हर रोज 45 रुपये की सेविंग करनी होगी।