हरदा : रहटगांव तहसील के वनग्राम मनासा एवं खारी के ग्रामीण सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऊंची पहाड़ी पर बसे मनासा की आबादी 250 एवं खारी की 300 है। आज लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर गांव के कुल 212 बोट में से सिर्फ 12 बोट डले है। ग्रामीणों ने चुनाव में वोट नही देने और चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने चुने हुए जन प्रतिनिधियों के ऊपर भी नाराजगी व्यक्त की। वही ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीण क्लेक्टर महोदय से मिलने की मांग पर अड़े हुए है।
हरदा जिले के मनासा में चुनाव का बहिष्कार pic.twitter.com/8FlZuFRtTa
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) May 7, 2024
रिपोर्ट@ राजा बाबू गौर
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी