परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की: विधायक दोगने भी समर्थकों के साथ पहुंचकर महाराज जी का स्वागत किया!
हरदा: करुणाधाम आश्रम भोपाल प्रमुख परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज द्वारा शुक्रवार को हरदा जिले के ग्राम गोयत में माँ नर्मदा के तट पर पूजन-अर्चन कर माँ नर्मदा की पैदल परिक्रमा प्रारंभ की। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने प्रातः अपने साथियों सहित गोयत घाट पर पहुंचकर परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज के साथ मिलकर माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन कर आर्शिवाद प्राप्त किया व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की इसके पश्चात् विधायक डॉ. दोगने द्वारा गुरु महाराज का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान म.प्र. के पूर्व कैबिनेट मंत्री पी.सी. शर्मा, रामदीन पटेल, राजेश पटेल, कैलाश पटेल, मोनू सक्सेना, कैलाश मिश्रा, ललित पटेल, राकेश सूरमा, ओम मांजू, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राजा, पूनम यादव सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे
।